Loading...
अभी-अभी:

महीनों से टूटे पड़ी नाली से वार्डवासी परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

image

Sep 10, 2018

संतोष राजपूत  - डोंगरगढ़ में खैरागढ़ रोड से बीड़ी श्रमिक क्वाटर, इंदिरा नगर जाने रास्ते में महीनों से नाली टूटे होने की वजह से लोगो को काफी परेशानी हो रही है वहीं कई लोग नाली टूटी होने की वजह से गिर रहे है इसके बावजूद नाली सुधारने की बजाय वार्ड नम्बर 4 व 5 के पार्षद अपनी अपनी सीमा का रोना रो रहे है जिसके कारण नाली महीनों से टूटी नाली धीरे धीरे पूरी तरह से टूट गयी है जहाँ से महिला स्कूली बच्चे के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके बावजूद मजबूरी में यहां से आने जाने को मजबूर है।

गौरतलब रहे कि यही रास्ता 11 केवी के लिए जाता है जहाँ से पूरे शहर को विधुत सप्लाई किया जाता है जहाँ विधुत कर्मचारी को भी परेशानी हो रहे है। टूटे पड़े नाली के पास ही विधायक सरोजनी बनजारे द्वारा 5 तारीख को शुरू हुए अटल विकास यात्रा के सम्बंध में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है जो शहर के विकास को मुह चिढ़ाता नजर आ रहा है।

वार्डवासियों ने जानकारी अधिकारियों को दिया गया है पर अब तक नाली निर्माण नही हुआ है लगता है शासन प्रशासन लोगो को हो रही परेशानियों को जल्द दुरुस्त करने की बजाय सिमा नापने में ज्यादा मसगुल नजर रहे है इसी वजह से महीनों से नाली जैसे छोटे से कार्य भी महीनों से लटके है।