Loading...
अभी-अभी:

एनिकट का पानी हो रहा प्रदूषित, पनप रही बीमारियां

image

May 5, 2018

तखतपुर और बरेला की जीवनदायनी मनियारी नदी पर बने एनिकट में वैसे ही पानी की कमी है। ऊपर से तखतपुर और बरेला के नाली का पानी आकर इसे प्रदूषित कर रहा है। जिससे इसमें निस्तार करने वालो को कई प्रकार की गंभीर बीमारियां होने का खतरा मंडराने लगा है। जबकि इस ओर न तो नगर एवं ग्राम प्रशासन का ध्यान है और न ही जल संसाधन विभाग का।

निस्तारी से उत्पन्न हो रहे गंभीर बीमारी और त्वचा रोग
तखतपुर और बरेला के बीच बहने वाली मनियारी नदी दोनो ओर के निवासियों के लिए  जीवनदायिनी है साथ ही यह बिलासपुर और मुंगेली जिलों की प्राकृतिक विभाजक रेखा का भी कार्य करती है। इसमें बने एनिकट के पानी से बरेला और तखतपुर दोनो ओर बसे लोगो का निस्तारी होता है। लेकिन अब इसमें निस्तारी करने वालो को गंभीर बीमारी और त्वचा रोग का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि नगर एवं ग्राम प्रशासन अपने क्षेत्र के नालियों में बहने वाली पानी को सीधे इसमें छोड़ रहे है। 

एनिकट में इक्टठा हो रहा नाली का पानी
तखतपुर नगर के वार्ड 1 और 2 का पानी एनिकट के जल भराव क्षेत्र में जा रहा है और एनिकट में ही इकट्ठा हो रहा है। एनिकट में नाली के इकट्ठे हो रहे पानी से इसमें नहाने और अन्य कार्य में उपयोग करने वालो को मलेरिया, डेंगू, डायरिया, हैजा, हेपेटाइटिस सहित गंभीर त्वचा रोग होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं जब नगर प्रशासन के सामने जब इस मामले को उठाया गया तब उन्हें पता चला कि नाली का पानी एनिकट में जा रहा है और उसे डाइवर्ट करने की बात कही। 

नाली में पनप रहे मच्छर
इसी तरह वार्ड क्रमांक 4 में आज़ाद मोहल्ले के सारे पानी आकर निजी ज़मीन में गिरता है और  वहां एक तरह से छोटी डबरी बन गया है। अब यदि ज़मीन मालिक उसे पाट दे या अपनी जमीन में नाली का पानी गिराने से मना कर दे तो क्या होगा इसका कोई उचित उत्तर नही मिल पाया है। इसी तरह की स्थिति लगभग हर वार्ड में है और नाली का पानी कही जाम होकर मच्छरों की आबादी बढा रहा है और मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों को आमंत्रण दे रहा है तो कही सड़को में गंदगी फैलाते बह रहा है।

नाली के पानी को निकालने की नहीं है समुचित व्यवस्था
नगरीय प्रशासन ने जब नाली का नक्शा बनाया होगा तो क्या उन्हें नही पता रहा होगा कि इस ओर मनियारी नदी है और सारा पानी उसमें ही जाएगा या किसी की निजी भूमि में इकट्ठा होगा।दरअसल नगर प्रशासन बिना लंबी अवधि की कार्य योजना बनाये काम कर रहा है और जहां जिस तरह आवश्यकता आती है बजट निर्धारित कर कार्यादेश जारी कर देता है। यही कारण है कि नगर में जगह जगह नाली का पानी जाम हो गया है और उसे निकालने की समुचित व्यवस्था नही हो पा रही है।