Loading...
अभी-अभी:

मुरैनाः कैलारस में कैश की किल्लत, पंद्रह दिनों से बंद पड़े हैं सारे एटीएम

image

Sep 12, 2019

ऋषिकेश शर्मा –मुरैना जिले की तहसील कैलारस में पिछले पंद्रह दिनों से कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं। कैलारस शहर के बंद पड़े एटीएम नमूने बने हुए है। आलम यह है कि पिछले पंद्रह दिनों से नगर के तमाम एटीएम ने पैसा उगलना बंद कर दिया है। जिसके कारण लोग पाई-पाई को मोहताज हो चुके है। ऐसे में करेंसी के संकट से कारोबार भी चौपट होने लगे हैं जिसके कारण शहर भर में सभी जगह कैश के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों का जनजीवन बुरी तरह से हो रहा प्रभावित

आलम ये है कि शहर के SBI और सेन्ट्रल बैंकों के आधा दर्जन एटीएम में नकदी नहीं होने के चलते पिछले पंद्रह दिनों से शो-पीस बने हुए हैं। बैंकों के पास नगद धनराशि नहीं होने से जहां लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं प्राइवेट कारोबार भी चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है। विकराल रूप ले चुकी इस समस्या को लेकर बैंक के अधिकारी कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कैश की किल्लत होने से आम आदमी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। गम्भीर बीमारी से पीड़ित परिवार पैसे के लिए बैंकों के चक्कर लगाते हुए मायूस होकर लौट रहे हैं। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि जनता परेशान है और प्रशासन पूरी तरह लाचार नज़र आ रहा है।