Loading...
अभी-अभी:

सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र का भविष्य संवार रहे जवान, ड्यूटी के बाद स्कूली बच्चों को पढ़ाई करवाते है कोबरा के अफसर 

image

Jan 22, 2019

शिवा यादव - सुकमा जिले के सबसे ज्यादा संवेदनशील थाना कहे जाने वाले चिंतागुफा जहां कभी पूरा गांव में सन्नाटा पसरा रहता था। बिजली तक नक्सलियों के द्वारा काट दिया गया था मगर वहां पर नक्सलियों से लोहा ले रहे कोबरा 206 के अफसर व जवान वहां के बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक करने व बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिन रात कोशिश में लगे हुए है।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की करवा रहे तैयारी

कुछ रोज पहले रात्रि क्रिकेट करवा कर काफी चर्चा में आये थे लेकिन उसके बाद भी अपने हर त्योहार के आयोजन में ग्रामीण व बच्चों को शामिल करना नही छोड़ते है कोबरा 206 के कमाण्डेन्ट उदय दिव्यांशु के मार्गदर्शन में डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने चिंतागुफा जैसे बीहड़ में पांचवी कक्षा के 29 बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाया जा रहा है ताकि ऐसे बीहड़ो से भी बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए चयनित हो सके कोबरा 206 के डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने जानकारी दी।

खेल के माध्यम से किया जा रहा जागरुकता लाने का प्रयास

बटालियन के कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन पर ही हम यहां के ग्रामीण व स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उनके अच्छी  भविष्य के लिए खेल के माध्यम से अपने त्योहारो में सम्मिलित कर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है साथ 29 बच्चो को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है ताकि अच्छी शिक्षा लेकर क्षेत्र का विकास में अपनी भूमिका निभा सके।