Loading...
अभी-अभी:

15 जनवरी को हुई किन्नर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, होमगार्ड समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

image

Jan 22, 2019

सुनील पासवान - अस्पताल के मरच्यूरी में पडा ये डेडबाडी 21 साल के जयप्रकास की है जो पिछले कई महिनों से एक युवती की तरह जिंदगी जीने की कोशिस कर रहा था। फेसबुक में जयप्रकास काफी फेमस था और लडकी के गेटअप में अपना प्रचार कर रहा था। फेसबुक में जयप्रकास अल्का के नाम से जाना जाता था और इस दौरान उसके कई सारे फालोअर्स भी थे। फेसबुक के जरिये ही अल्का की पहचान ग्राम कडिया निवासी सौरभ गुप्ता से हुई थी 15 जनवरी को सौरभ और उसका होमगार्ड दोस्त ससांक गुप्ता अल्का से मोबाईल के माध्यम से संपर्क किए और फिर उसे अपनी कार में बिठाकर बलरामपुर ले आए।

सेक्सुअल संबंध बनाने के लिए, लिए थे पैसे

बलरामपुर में आरोपियेां ने शराब की खरीदी की और जंगल में जाकर शराब का सेवन किया इस दौरान होमगार्ड ससांक ने अल्का से सेक्सुअल संबंध बनाने के लिए उसे 2700 रुपए पैसे भी दे दिया था। अभी तक दोनों आरोपियेां को लग रहा था की अल्का एक लडकी ही है क्योंकी उसने नकाब ढंका हुआ था, शराब सेवन करने के बाद आरोपियेां ने अल्का के शरीर को टच किया तो उन्हें पता चला की वो लडकी नहीं बल्कि एक किन्नर है। इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरु हो गया और आरोपी अल्का से पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने उसे गाडी से उतारकर उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया और पत्थरों से कुंचकर उसकी बेरहम हत्या कर दिया। आरेापियेां ने उसके गुप्तांग को भी बुरी तरह पत्थरों से कुचल दिया था।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

दूसरे दिन ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काल डिटेल और लोग पुछताछ कर मामले की विवेचना शुरु किया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरेापियों पर 5 हजार के इनाम की भी घोषणा किया था। पुलिस को फेसबुक के माध्यम से आरोपियेां के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनेां आरोपियेां को हिरासत मे लेकर पुछतांछ सुरु किया तो दोनेां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और हत्या का कारण भी बता दिया।

पुलिस सक्रियता से कर रही काम

मृतक जयप्रकास को लडकी बनने की चाहत थी और उसकी शारीऱिक दसा भी उसे इस ओर प्रेरित कर रही थी। लेकिन उसे क्या पता था की लडकी बनने की चाहत में एक दिन उसे मौत का सामना करना पडेगा। बहरहाल पुलिस की सक्रियता से आरोपी तो अब सलाखों के पीछे हैं लेकि अल्का अब इस दुनिया में नही।