Apr 11, 2024
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, बता दें कि शिवपुरी के रहने वाले एक युवक की शादी नहीं हुई तो वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 30 साल की महिला को खरीदकर ले आया। महिला को उसी के भाई ने 1.30 लाख रुपए में बेचा था। हालांकि, शादी के बाद भी महिला साथ रहने को राजी नहीं हुई तो पूरा परिवार मंगलवार शाम को उसे बेचने राजस्थान जा रहा था, तभी एसएसटी चेकिंग प्वाइंट पर आरोपी युवक, उसके माता-पिता, बहनोई और मामी सहित 6 को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया।
शिवपुरी निवासी रविंद्र लोधी (22) की शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में वह अपनी बुआ के लड़के पवन लोधी की मदद से 26 मार्च को बिलासपुर से महिला को खरीदकर लाया था। महिला मूलतः ओडिशा की रहने वाली है। शादी के 10 दिन बाद महिला मायके जाने की जिद करने लगी। रविंद्र व उसका परिवार तैयार नहीं हुआ। उन्हें शक था कि महिला लौटेगी नहीं। महिला ने जिद की तो रविंद्र की मां कलावती ने • उसे घर में नजरबंद कर दिया।
उसका मोबाइल फोन फेंककर तोड़ दिया। जब महिला ने रोना-धोना शुरू किया तो रविंद्र उसकी मां, पिता रघुपति, बहनोई भूपेंद्र जाट, मामी शारदा और दीपिका निवासी शिवपुरी हाल आगरा, यूपी मंगलवार को कार से उसे बेचने राजस्थान के भरतपुर रवाना हुए। बानमोर में बुद्धिपुरा एसएसटी चेकिंग पाइंट पर फोर्स ने वाहन रुकवाया तो पीड़ित महिला चिल्लाई। इसके बाद पूछताछ की गई तो सारा मामला खुला।