Apr 11, 2024
भोपाल: बुधवार दोपहर शहर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पूरा शहर अस्त- व्यस्त हो गया। 600 मीटर ऊंचे बादलों से कड़की और तेज आंधी के साथ हुई बारिश का असर शहर में कई जगह हुआ। अटल पथ पर भरभराकर टॉवर गिर गया। तलैया में मकान का छज्जा कार पर गिर गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। भदभदा में फ्लेक्स उड़कर बिजली लाइन में लिपट गया। बिजली चमकने और आंधी चलने के कारण अलग-अलग इलाकों में बिजली लाइनों के जंपर और इंसुलेटर खराब हो गए थे। इस दौरान 512 में से 375 फीडर से सप्लाई ठप हो गई थी। 350 से ज्यादा कॉलोनी में 5 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।
हालत यह थी कि लगातार एंगेज रहने के कारण बिजली कंपनी के कॉल सेंटर के नंबर 1912 पर लोगों के कॉल ही नहीं लग पा रहे थे। नगर निगम के कंट्रोल रूम में शाम 7:30 बजे तक सिर्फ एक पेड़ गिरने की ही सूचना पहुंची थी। हालांकि अशोका गार्डन में चौराहे के पास, तलैया में, होशंगाबाद रोड पर, एयरपोर्ट रोड पर, दाना पानी के पास, नीलबड़ रोड पर भी पेड़ गिरे। बावड़िया कला इलाके के रहवासियों ने • बताया कि दोपहर 2:30 बजे से बंद हुई बिजली सप्लाई शाम 7:30 बजे बहाल हो सकी थी।
पंप हाउस की बिजली गुल, कई इलाकों में नहीं पहुंचेगा पानी
गुरुवार को लगभग पूरे शहर में पानी सप्लाई बाधित होगी। इससे पहले बुधवार को जिन इलाकों में शाम के वक्त पानी सप्लाई किया जाता है, वहां भी पानी नहीं पहुंचा। ऐसे में गुरुवार को जलसंकट के हालात बनने की आशंका है। दरअसल, बुधवार को चली आंधी के चलते नगर निगम के सभी पंप हाउस की बिजली गुल हो गई। ऐसे में शाम पांच बजे ज्यादातर पंप बंद हो चुके थे। बिजली कंपनी के कर्मचारी पंप की बिजली सप्लाई बहाल करने के काम में जुटे जरूर थे, लेकिन रात करीब 8
बजे तक श्यामला हिल्स और बैरागढ़ पंप की लाइन दुरुस्त नहीं हुई थी। बताया गया है कि कोलार फिल्टर प्लांट की सप्लाई पांच बजे बहाल की गई थी। काफी जद्दोजहद के बाद पंप शुरू किया गया, लेकिन दोबारा बिजली गुल हो गई। नर्मदा लाइन की बिजली सप्लाई भी दो घंटे से ज्यादा वक्त तक बाधित रही। एक बार बिजली लाइन बंद होने पर पंप से सप्लाई दो घंटे तक के लिए बाधित होती है। ऐसे में गुरुवार को शहर में पानी सप्लाई व्यवस्था बाधित रह सकती है।
कॉल सेंटर में पहुंचीं 990 शिकायतें
इधर परेशान रहवासियों ने बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कंप्लेंट दर्ज कराई। दोपहर 3 से शाम 7:30 बजे तक करीब 990 शिकायतें पहुंचीं। बिजली कंपनी के सिटी सर्कल जीएम जाहिद खान ने बताया कि सप्लाई बहाल करने के लिए अतिरिक्त अमला तैनात किया था। तम कई कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर ड्यूटी पर बुलाया गया।