Loading...
अभी-अभी:

महिला एवं बाल विकास विभाग में अव्यवस्थाओं का जमावड़ा, पानी की समस्या से जूझ रहीं महिला कार्यकर्ता

image

Aug 4, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना दो कार्यालय को सारधा में साल भर शिफ्ट होने को है, लेकिन वहां अव्यवस्थाओँ का जमावड़ा लगा हुआ है। जिससे यहां की महिला अधिकारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। कार्यालय में आने जाने वाले क्षेत्र की महिलाओं को खासकर प्रसाधन के लिए खुले खेत में जाना पड़ रहा है।

कई साल बीत जाने पर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
साल भर बीत जाने के बाद भी यहां पर किसी तरह पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे 210 केंद्र से आने वाले महिला कार्यकर्ता सहायिका और सुपरवाइजरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी यहां की स्थिति जस की तस बनीं हुई है। 

पानी की समस्या को लेकर अधिकारी ने दिया बयान
पानी की समस्या को लेकर अधिकारी सुधा बनर्जी का कहना है कि इस कार्यालय में हमें 7 अगस्त 2018 से शिफ्ट किया गया है। यहां कार्यालय अपूर्ण है। मुझे जबरदस्ती अनुविभागीय अधिकारी के दबाव में हैंडओवर कर दिया गया है। कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर सुपरवाइजरों का कहना है कि इसकी शिकायत लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है लेकिन केवल आज तक उन्हें आश्वासन ही दिया गया है।