Loading...
अभी-अभी:

रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सात डंफरो को पुलिस के हवाले किया

image

Aug 5, 2019

शैलेश गुप्ता : कोरिया जिले के विकासखंड जनकपुर-भरतपुर के अनेक नदियों से लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और रेत से भरे सात डंफरो को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें की जनकपुर और आसपास के क्षेत्र की नदियों से लगातार रेत का अवैध कारोबार चल रहा है।

नदियों से निकाला जा रहा रेत
रेत के आसमान छूते दाम, अपने फायदे के चक्कर में खनन माफियाओं के द्वारा दिन-रात यहां की नदियों से रेत निकाला जा रहा है। रेत का यह अवैध कारोबार पिछ्ले  भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय से चल रहा है जिस पर पूर्व के सत्ता पक्ष के ऊपर आरोप लगते थे। लेकिन सरकार बदली, नई सोच बदली लेकिन यहां कुछ भी नही बदला जो लोग पूर्व में सत्ता पक्ष के ऊपर रेत के अवैध उत्खनन का आरोप लगाते थे उन्ही के शासन काल में भी अवैध उत्खनन जारी है और वर्तमान के सत्ता पक्ष में बैठे लोग अब किनके ऊपर लगाए।

पोकलेन मशीन से बेधड़क रेत का अवैध खनन 
यह आरोप तथा यहां के ग्रामों में स्थित नदियों का जमकर पोकलेन मशीन से बेधड़क रेत का अवैध खनन जारी है। इस रेत के अवैध खनन पर लगाम लगाने वाला जिला के उच्च अधिकारी एवम खनिज विभाग में बैठे अधिकारी अपनी आँखे बंद किये बैठे हैं जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि इन अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य बदस्तूर जारी है। 

खनन माफिया कर रहे बेधड़क कमाई
इस क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की,धरना-प्रदर्शन किया गया लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ छोटी मछलियों पर शिकंजा जरूर कसता है,लेकिन रेत खनन के असली मगरमच्छ प्रशासन के साथ गठजोड़ करके बेधड़क कमाई कर रहे हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने एक जुट होकर रेत से भरे  7 डंफरो व रेत उत्खनन करते पोकलेन मशीन को पकड़ कर पुलिस के हवाले तो कर दिये लेकिन उन पर अभी तक कार्यवाही नही हुई।

अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब हमने इस सम्बन्ध में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो  वह कुछ भी बोलने से मना कर दिये वे सिर्फ कार्यवाही की बात कह रहे है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन खनन माफियाओं के तार ऊपर तक जुड़े हुए है। जिससे इन पर कार्यवाही करने से अधिकारी भी डरते हैं।