Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः ऐसा पुलिस जवान जो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद गरीब बच्चों को करता है शिक्षित    

image

Aug 5, 2019

अज़हर शेख - इंदौर पुलिस विभाग के एक पुलिस जवान ने एक नई पहल शुरू की है। उसने अपनी पुलिस ड्यूटी देने के बाद भी कुछ समय निकाल कर उन गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है, जिन बच्चों के परिवार की हालत ठीक नहीं है। ऐसे में इंदौर पुलिस के इस जवान संजय सावरे ने हफ्ते के एक दिन रविवार को अपनी ड्यूटी देने की बाद लालबाग की गरीब बस्ती में अपनी क्लास लगता है। काम पढ़ाने का संजय इस बस्ती में पिछले 4 सालों से करता आ रहा है। जहां जवान संजय हर रविवार को इस बस्ती में पहुंचकर बस्ती के सभी बच्चों को पढ़ाता है। पिछले सालों से अब तक संजय ने अपनी क्लास में पड़ने वाले 50 से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती भी करवाया दिया है। वहीं पुलिस जवान संजय अपने खर्चे से ही इनको हर त्यौहार पर कपड़े, स्कूल के लिए बेग, कॉपी, किताबें भी लाकर देता है। संजय की इस ट्यूशन क्लास के कुछ बच्चों को अंग्रेजी, कुछ को पहाड़े भी याद हो गए हैं। इस बस्ती से पढ़ने आने वाले एक बच्चे को तो पूरे देश की राजधानी के नाम तक याद हैं।

थाना प्रभारी ने मौके पर लिया जायजा और जम कर की तारीफ

जब अपने थाने के जवान संजय के इस नेक काम का थाना प्रभारी द्वारकापुरी को पता लगा तो वो खुद भी संजय की क्लास तक पहुंच गए और एक-एक बच्चे से जब टीआई ने सवाल किये और जब बच्चों ने हर एक सवाल का जवाब थाना प्रभारी को दिया तो थाना प्रभारी भदौरिया ने जमकर बच्चों के प्रति ताली बजाई और तारीफ की। जवान को अपने थाना क्षेत्र में भी गरीब बस्तियों में जाकर पढ़ाने का जिम्मा तक दे डाला। जब पिछले चार सालों से इस बस्ती में अपनी ड्यूटी के अलावा पहुंचकर ये पढ़ाने का कार्य कर रहे जवान संजय से बात की तो उन्होंने बतलाया कि वो इस बस्ती के रस्ते से गुजरकर ही थाने जाते थे लेकिन जब बस्ती की बच्चियों को कुछ असामाजिक तत्व परेशान करते दिखे। उसके बाद से वो इस बस्ती में रोज आने लगे, फिर पहले तीन बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। उसके बाद अब 50 बच्चे पढ़ते हैं। जहां एक तरफ तो पुलिस अपनी ड्यूटी में उलझी हुई रहती हैं, वहीं दूसरी और पुलिस विभाग का ये जवान बच्चों के भविष्य को सबल और सुदृढ़ बनाने के प्रयास में लगा है।