Loading...
अभी-अभी:

युवा कांग्रेसियोें ने पेट्रोलियम मंत्री का किया पुतला दहन, बैलगाड़ी चलाकर ​जताया विरोध

image

May 26, 2018

पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस की ओर से आज बैलगाड़ी चलाकर और पुतला दहन कर युवा कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया है। कांग्रेस भवन के बाहर युवा कांग्रेसियों ने पहले मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए फिर कांग्रेसी बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन करने लगे, जब तक पुलिस युवा कांग्रेसियों को संभाल पाती कांग्रेस भवन के अंदर कुछ कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला ले आए।

कार्यकर्ता पुतला कांग्रेस भवन के बाहर बने मंच पर ले गए और फिर वहीं उसे फंदे पर लटकाने लगे। पुलिस ने जैसे-तैसे मोर्चा संभाला और पुतले को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, इस बीच पेट्रोलिमय मंत्री के पुतले को लेकर युवा कांग्रेस और पुलिस वालों के बीच जमकर खींचतान चलती रही। कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खींचातानी में पुतले के चिथड़े उड़ गए लेकिन कार्यकर्ता फिर जोश में ही रहे। 

कार्यकर्ताओं ने पुतले के अंश-अंश को इक्कठा कर आखिर कार आग के हवाले कर ही दिया कांग्रेसी पुतले का कुछ हिस्सा ही सही पर विरोध में पुतला दहन करने में कामयाब रहे, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है मोदी सरकार पेट्रोल का दाम बढ़ाए जा रही है रमन सरकार वैट पर कटौती नहीं कर रही है स्थिति ये है कि अब बैलगाड़ी पर सवारी करनी पड़ रही है।