Loading...
अभी-अभी:

महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर संदिग्ध अवस्था में मिला युवक, इलाज के दौरान मौत

image

Aug 4, 2018

रवि गोयल : जांजगीर-चांपा जिले के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है वहीं घायल युवक के बयान के अभाव में पुलिस की भी मुसीबत अब बढ़ती हुई नजर आ रही है। युवक की मौत के साथ ही उसके साथ हुई घटना अनसुलझी रह गई।

दरअसल मृतक के परिजन ने बताया कि बसना का रहने वाला मृतक अशोक कुमार साहू अपने बेटे को लेकर काम के सिलसिले में बसना से कोरबा आया हुआ था और अपने बेटे को कोरबा मैं अपने परिजनों के घर छोड़ घर जाने के लिए निकला था वही मृतक अशोक साहू ने साधन नहीं मिलने के कारण रात चांपा में अपने किसी मित्र के यहां रुकने की बात कही थी, मगर सुबह अशोक कुमार साहू खून से लतपत चाँपा के महाराणा प्रताप बस स्टैंड में पड़ा हुआ था जिसे आसपास के लोगो ने चाँपा के bdm अस्पताल में भर्ती कराया।

मगर अशोक साहू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी और सुबह जब मृतक के परिवार को घटना का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतक के शरीर में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं जैसे किसी ने बुरी तरीके से अशोक कुमार साहू की पिटाई की हो। 

लोगो का यह भी कहना है कि महाराणा प्रताप बस स्टैंड शराबियो का अड्डा बन चुका है इस बात से अनजान अशोक कुमार साहू रात वही गुजारने की सोची होगी और शराबियो का शिकार बन गया हो। अशोक कुमार साहू की मौत के साथ उसके साथ हुई घटना भी एक राज बनकर रह गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच की कर रही है और pm रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।