Loading...
अभी-अभी:

कृषि विभाग ने की जिलेभर में तक़रीबन 57 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई

image

Jul 19, 2019

रेखराज : महासमुंद में किसानों को उच्च गुणवता का बीज वितरण और पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण के साथ अवैध भण्डारण को रोकने के लिए कृषि विभाग की टीम लगातार निजी दुकान संचालको और सेवा सहकारी समिति के गोदामों पर छापेमारी औचक निरिक्षण कर रही है। जिसमें खाद बीज का भण्डारण, रासायनिक दवाओं की क्वालिटी की गुणवता जाँच के साथ सेम्पल लेने की कार्यवाही भी की जा रही है। अब तक कृषि विभाग इस सीजन में जिलेभर से तक़रीबन 57 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। 

दवाई दुकानों पर जांच की कार्रवाई
बता दें कि जिसमें महासमुंद ब्लाक में 17 दूकान और बागबाहरा ब्लॉक में 10 दुकान पिथौरा में 7 दुकान, बसना में 13 दुकान और सरायपाली में 10 कीटनाशक दवाई दुकानों पर जांच कर कार्रवाई की गई है। आज भी कृषि विभाग की टीम उर्वरक निरीक्षक भीमराव घोड़ेसवार और नोडल अधिकारी सहायक उपसंचालक कुसुम वर्मा द्वारा शहर के महासमुन्द बीज भंडार और बग्गा कृषि केंद्र में औचक निरिक्षण में पहुंची। जहां दुकान संचालक को बोर्ड लगाने और दवाओं की सही रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही दुकान से कीटनाशक दवाइयों के सेम्पल भी लिए गए। 

दुकान को नोटिस किया जारी
इसके साथ ही ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखमरिया के खाद गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। जहां उर्वरक भंडार के उचित तरीके, रख रखाव, स्टाक के साथ उपलब्धता जांची गई। विभाग के अधिकारियों के माने तो ये कार्यवाही अभी लागातार जारी रहेगी। हालांकि कहीं से किसी प्रकार की शिकायत अभी विभाग को नहीं मिली है। जिन दुकानों पर बोर्ड नहीं लगाने पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया, साथ ही स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं करने वाले दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।