Loading...
अभी-अभी:

राशनकार्ड हितग्राहियों को 4 महीने से नहीं मिला चावल, नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

image

Jul 19, 2019

अखिल मानिकपुरी : बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिघिचुआ में राशनकार्ड हितग्राहियों को 4 माह से चावल और 21 माह से केरोसिन नहीं मिलने पर गांव वालों ने परेशान होकर सैकड़ों की सख्या में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर शिकायत दिया। वहीं एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की बात कही है।

बिलाईगढ़ ब्लॉक के सिघिचुआ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान सरपंच द्वारा संचालित किये जा रहे है और हितग्राहियों का माने तो अभी तक सरपंच ने 21 माह का केरोसीन 65 लोगों को और 4 माह का चावल 40 हितग्राहियों को नही दिये हैं। कार्डधा​रियों द्वारा सरपंच से सामान देने के लिए कई दफा निवेदन किये जा चुके हैं पर आज तक समान सरपंच ने हितग्राहियों को नही दिये है। जिससे पीड़ित हितग्राहियों ने सैकडों की संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर सरपंच के खिलाफ शिकायत किया और जांच कर उचित कार्रवाई की मांग हितग्राहियों ने किये है। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम केएल सोरी ने लोगो को जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।