Nov 20, 2019
ओम शर्मा : प्रदेश की चर्चित अंजली-इब्राहिम मामले में आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सखी सेंटर से अंजली जैन की रिहाई की गई है। सखी सेंटर में रह रही अंजली जैन के बाहर निकलते ही उसके चेहरे में मुस्कान नजर आई। अंजली को मर्जी के अनुसार उसके पति आर्यन आर्य को सौंपा गया है। अंजली ने अपनी जान को पिता से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
सखी सेंटर में रह रही थी अंजली
दरअसल 19 मार्च से 9 महीने तक अंजली सखी सेंटर में रह रही थी। अंजली को बाहर निकालने से पहले सखी सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई थी। सखी सेंटर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था जिससे कोई अनहोनी न हो। सेंटर से रिहाई के वक्त एसएसपी आरिफ शेख और एसडीएम प्रणव सिंह मौजूद रहे। सखी सेंटर से बाहर निकलने के बाद अंजली जैन ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से पति के साथ जा रही हूं। थोड़े टाइम के लिए मुझे सुरक्षा की जरूरत है। मुझे अपनी पिता से खतरा है। मेरे परिवार वालों से अपील करती हूं वो इन चीजों को स्वीकार कर ले। जो हुआ वो गया इन चीजों को अब जल्द खत्म करे। जिस प्रकार से लड़ते आई हूं आगे भी अपनी लड़ाई उसी प्रकार लड़ूंगी और जीतूंगी। यह सब होगा ऐसा नहीं सोची थी, पर अब ऐसा हो रहा है। मेरे पिता मुझे आशीर्वाद देकर इसे स्वीकार कर ले। मैं माँ-बाप से रिश्ता नहीं तोड़ी हूं। उन्हें मनाने की कोशिश करूंगी।
सखी सेंटर से मुक्त कराए जाने के निर्देश
बता दें कि हाईकोर्ट ने 15 नवंबर को अंजली के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि अंजली जैन को अपनी मर्ज़ी के व्यक्ति के साथ और अपनी मर्ज़ी की जगह में रह सकती है। अदालत ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष अंजली जैन को सखी सेंटर से मुक्त कराए जाने के निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद अंजली जैन ने पति आर्यन आर्य उर्फ मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीक़ी के साथ रहने का निर्णय लिया है।