Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : अंतागढ़ सामुदायिक केंद्र में मरीजों के प्रति बरती जा रही लापरवाही

image

Jun 25, 2019

इशहाक खान : शासन जहाँ बेहतर उपचार के लिए अस्पतालों में सुविधा देने की बात करती है। जहाँ मुफ्त में इलाज जैसी योजनायें लागू करती हैं। वहीँ अंतागढ़ अस्पताल की बात करे तो मरीजों के प्रति बेपरवाह नजर आ रही है। अंतागढ़ ब्लॉक का एक मात्र अस्पताल अंतागढ़ सामुदायिक केंद्र लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। जहाँ ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण मरीज इलाज के लिए पहुंचते है और इलाज करवाते है साथ ही यहाँ पर इलाज के लिए पहुँचने वाले मरीजों को रात में मच्छरदानी नहीं दी जाती है। जहाँ बरसात के मौसम आते ही अस्पताल में मच्छरो का प्रकोप बढ़ जाता है। साथ ही अगर इलाज के लिए पहुंचे मरीज दो दिन रुक जाये तो मच्छरों की वजह से मुफ्त में एक और बीमारी मलेरिया जैसे अन्य बीमारियाँ हो जाएगी। हमने मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहाँ पर मच्छरदानी नहीं दी जाती न ही चादर बदली जाती है।

वहीँ दूसरी ओर अस्पताल से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट तमाम आदेश-निर्देशों के बाद भी खुले में फेंका जा रहा है। हालत यह है कि पर्यावरण और लोगों की जान के लिए खतरा मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल, पैथ लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित ढंग से डिस्पोजल इंसीनरेटर से किया जाना चाहिए। हालांकि इसकी स्थापना तक बायोमेडिकल वेस्ट जमीन में गहराई तक गाड़कर भी हो सकता है, लेकिन यह सुविधा सीमित अवधि के लिए है। जनस्वास्थ्य के मद्देनजर हर हाल में इंसीनरेटर से इसका डिस्पोजल होना जरूरी है। लेकिन कम्पौंड के अन्दर ही बिखरी पड़ी है।