Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बिल की गड़बड़ी के विरोध में महिलाओं ने विजय नगर विधुत कार्यालय पर किया प्रदर्शन

image

Jun 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी- बीजेपी के साथ मिलकर महिलाओं ने विजय नगर विधुत कार्यालय पर किया प्रदर्शन। हजारों रुपये का बिजली बिल आने के विरोध में किया प्रदर्शन। 

इंदौर के विजय नगर विधुत झोन पर बीजेपी के साथ मिलकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। दरअसल पूर्व की बीजेपी सरकार द्वारा सरल बिजली योजना के जरिये गरीब परिवारों को 200 रुपये माह पर बिजली उपलब्ध कराई गई थी। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने उसे बदल कर इंद्रा ज्योति योजना लागू कर 100 यूनिट जलाने पर 100 रुपये बिल की योजना लागू की है। वहीं 100 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने पर उसका बिल उपभोक्ता को ही भरना होगा।

कांग्रेस सरकार ने जो यह योजना लागू की है वह गरीबों की हितेषी नहीं

इसके विरोध स्वरूप बड़ी संख्या में महिलाओं ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुये कहा है कि सरकार ने जो यह योजना लागू की है वह गरीबों की हितेषी नहीं है। वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जो बिजली विभाग ने हाल ही में जो बिजली का बिल जारी किया, वह गलत है। 40 से 50 हजार रुपये का बिजली विभाग ने बिल थमाया है। जिससे इतने हजारों के बिल गरीब कैसे भरेंगे, इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि जिन भी लोगों के बिल ज्यादा आए हैं, कल से केम्प लगाकर उन्हें सही किया जाएगा।