Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ : बिजली बिल सुरक्षा निधि राशि के नाम पर अधिकारी कर रहे उपभोक्ताओं को परेशान

image

Nov 30, 2019

अखिल मानिकपुरी : बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन दिनो  सुरक्षा निधि के नाम पर 2 से 3 हजार रुपये जमा करवाया जा रहा है।जिससे बिजली उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी रोष दिखाई दे रहा है।

सुरक्षा निधि रा​शि के नाम पर उपभोक्ताओं को कर रहे परेशान
दरअसल बिलाईगढ़ ब्लॉक में आने वाले दो सौ ग्राम पंचायतों के उपभोक्ता को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा निधि राशि के नाम पर 2 हजार से 3 हजार तक राशि जमा करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को राशि जमा करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण उपभोक्ता ने बताया की हम मजदूरी कर अपने जीवन यापन करते हैं और बिजली विभाग के अधिकारी सुरक्षा निधि राशि के नाम से 2 हजार से 3 हजार रूपये जमा करने के लिए बोल रहे हैं। जिससे हम जैसे ग्रामीण उपभोक्ता को दिक्कत हो रही है। और बिजली विभाग के अधिकारी जमा करने के लिये परेशान कर रहा है। जबकि हर माह बिजली बिल राशि जमा करते हैं उसके बाद भी सुरक्षा निधि राशि जमा करने के लिए बोल रहा है।

बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान ग्रामीण
बिजली विभाग के इस रवैये से परेशान ग्रामीण उपभोक्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर जबरजस्ती सुरक्षा निधि राशि जमा करने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। जब इस सम्बंध में बिजली विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया और जानकारी देने से मना कर दिया।