Mar 5, 2024
CG Climate Change Conclave: छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. इस क्लाईमेट चेंज सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि इस दो दिवसीय क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव में देश के जाने-माने मौसम वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे. ये विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करेंगे. इस सम्मेलन में देश के 15 राज्य और कई राष्ट्रीय स्तर के संगठन अमृत काल में हरियर छत्तीसगढ़ की पहल करेंगे. यह बात
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे देश और राज्य सहित दुनिया भर में मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ-साथ अचानक बारिश, लंबे समय तक सूखा और मानसून जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं. इन्हीं मुद्दों के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य जलवायु परिवर्तन केंद्र इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। यह जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारे भविष्य के कार्यों का मार्गदर्शन करने में मदद करेगा।
