Loading...
अभी-अभी:

38 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया

image

Aug 18, 2022


दुर्ग में पुलिस ने दो आरोपियों को 38 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत दस लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस को सुचना मिली थी कि दो लोग गांजा भरकर रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रहे हैं जिसके बाद मोहन नगर थाना की टीम ने बाफना टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा दोनों आरोपी एक कार में बोरे में भरकर गांजा ले जा रहे थे

जब वो गांजा खेत से निकालकर बेचने की तैयारी में जुटा हुआ था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस किसान के पास से चार लाख कीमत का 38 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है।यहां पर प्याज की खेती के साथ गांजा उगाया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत मालिक किसान  सुखराम  निर्मल शाह को गिरफ्तार किया और उसके खेत से 38 किलो के 260 गांजे के पौधे बरामद किए हैं जो लगभग तैयार हो चुके थे। 

जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चलाने एवं ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने निर्देश दिए थे जिसको  लेकर मोहन नगर थाना प्रभारी कृष्णकांत बाजपेई के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई टीम के द्वारा जिले के आसपास के क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही थी इसी दौरान रायपुर पुलिस से सूचना मिली। केकी रायपुर से दुर्ग की तरफ कार में दो लोग गांजा भरकर ले जा रहे हैं जिसका आधार पर टीम ने रायपुर से आने वाले मार्ग पर नाकाबंदी लगा दी बाफना टोल प्लाजा के पास गांजा भरकर आ रहे कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से बोरे में रखा लगभग 38 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत दस लाख रुपए बताई गई इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया