Loading...
अभी-अभी:

90 विद्यार्थियों के लिए दो शिक्षक स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी

image

Aug 18, 2022

 

नगरी इलाके के पाइकभाठा माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर स्टेट हाईवे पर किया चक्काजाम टीचर मांग को लेकर पालक बच्चों ने किया चक्काजाम मौके पर पहुँचे तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पुलिस लगातार मांग करने के बाद भी शिक्षकों की समस्या नहीं हुई दुर 90 बच्चों के बीच महज दो टीचर है स्कूल में पदस्थ।

जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूलमें शुक्रवार को पालकों का आक्रोश देखने को मिला. नाराज पालकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. इतना ही नहीं स्कूल के मुख्य गेट के पास बैठकर पालकों ने जमकर प्रदर्शन किया स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इसके बाद शिक्षा विभाग  के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाइस दी. साथ ही पालकों की शिकायत पर जल्द ही निराकरण करने का अश्वासन भी दिया।

दरअसल धमतरीके सातबहना गांव के प्राईमरी स्कूल में बच्चों के पालकों ने आज ताला जड़ दिया. इसके साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. पालक यहां की शिक्षिका वेदकुमारी के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत को लेकर आक्रोशित थे. ये गांव नगरी ब्लाक के वनक्षेत्र में स्थित है पालकों का आरोप है कि शिक्षिका वेद कुमारी को तीन साल पहले यहां नियुक्ति मिली थी, लेतिन वो कभी स्कूल आई ही नहीं. वेद कुमारी बार बार अवैतनिक अवकाश का आवेदन लगाती रहीं, लेकिन कभी भी उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई. इसके बावजूद वो कभी पढ़ाने नहीं पहुंची इसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।