Loading...
अभी-अभी:

UP में धर्म परिवर्तन का मामला: दोनों पक्षों में मारपीट, दोषियों ने किया आरोपों से इनकार

image

Aug 19, 2022

 

उत्तर प्रदेश के अमेठी में चोरी छिपे धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कटारी गांव में धर्म परिवर्तन का लंबा खेल चल रहा था। गांव वालों को इसकी भनक लग गई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पता लगाया कि इलाके में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। हालांकि पकड़े जाने पर मिशनरी से जुड़े लोगों ने सभी आरोपों से मुंह मोड़ लिया। 

पूरा मामला

अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में आने वाले कटारी गांव में लोगों को सूचना मिली की एक घर में गैर कानूनी धर्म परिवर्तन चल रहा है। तभी कुछ ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। इस सवाल जवाब ने मिशनरी से जुड़े लोगों को नाराज कर दिया और उन्होंने विरोध में सिंपल सिंह नाम के युवक पर हमला कर दिया। इससे सिंपल सिंह घायल हो गए,जिसके बाद कई गांव वाले इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट में 3 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

बता दें की मौके पर पुलिस को ईसा मसीह की पवित्र ग्रंथ बाइबिल और कई और धार्मिक पुस्तकें मिलीं। ग्रामीणों का कहना है कि मिशनरियों से जुड़े ये लोग बीच-बीच में यहां आते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। 

 आरोपों से इनकार

आरोपियों से पूछताछ करने पर ये सामने आया कि सभी सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। हालांकि पकड़े गए लोगों के परिजन मौके पर पहुंचे और ये दावा किया कि आरोपी धर्म परिवर्तन नहीं कराते हैं। वे सभी गांव गांव जाकर ईसा मसीह की पूजा करते हैं। ये भी पता चला कि ये लोग भूत-प्रेत की बाधाओं को दूर करते हैं। 

धर्म परिवर्तन कराने के आरोपियों ने बताया कि उनके पास पूजा पाठ का लाइसेंस है। जिसके घर में पूजा चल रही थी उस युवती ने बताया कि वहां धर्म परिवर्तन जैसी कोई भी चीज नहीं चल रही थी। इसके बाद भी ग्रामीणों ने घर में घुसकर मारपीट की।