Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चोरी के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया

image

Aug 18, 2022

 


दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चोरी के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है लगातार हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी का खुलासा किया पुलिस ने बताया कि कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर चोरी का मास्टरमाइंड नाबालिग ही निकला जिनके पास से 5 मोटरसाइकिल, अट्ठारह मोबाइल और सोने- चांदी के लॉकेट बरामद किए हैं जिसलकी कीमत साढ़े छह लाख बताई गई है

 आरोपियों ने लोगों के सूने मकान को निशाना बनाकर वहां से सोने - चांदी के जेवरात , नगदी रकम, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टुल्लू पंप व साड़ी चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि इन घटनाओं को अंजाम उरला क्षेत्र के रहने वाले आदतन चोर गिरोह ने दिया है। एंटी क्राइम व साइबर यूनिट दुर्ग को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी बाम्बे आवास उरला के रहने वाले हैं। वह कुछ महीने पहले ही चोरी के आरोप में जेल से छूटे हैं। पुलिस मुखबिर के माध्यम से पहले से ही संदेहियों पर निगाह रखे हुए थी। इसलिए पुलिस ने तुरंत बाम्बे आवास उरला निवासी राम राव व उसके साथियों को चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने सामान को आपस में बांटकर रख लिया है।

 दुर्ग पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी के मामले का खुलासा किया है। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग  पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कार्यवाही कर माल बरामदगी के निर्देश दिए थे जिसको देखते हुए कई थानों के प्रभारियों की टीम बनाई गई टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर टीम द्वारा अपचारी बालक को उसके परिजनों के साथ तलब कर पूछताछ की गई जिसमें नाबालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर  चोरी करना स्वीकार किया बता दें अलग-अलग जगह पर चोरी करने का मास्टरमाइंड नाबालिक ही निकला पुलिस ने इस मामले में दो युवको को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 5 मोटरसाइकिल, अट्ठारह मोबाइल और सोने चांदी के लॉकेट भी बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग 6:30 लाख बताई गई है