Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट "हमर गौठान" अब जल्द होगा शुरू

image

Jun 4, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : छत्तीसगढ़ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हमर गौठान अब धरातल पर दिखने लगा है, गरियाबंद जिले में भी ये योजना आकार ले रही है, जिला प्रशासन के आला अधिकारी योजना को सफल बनाने में जुटे है। छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी, नरूवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी, एला बचाना हे संगवारी, कांग्रेस ने इस नारे के साथ विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल करने के बाद सत्ता संभालते ही इसे साकार करना शुरु कर दिया है, प्रदेश के सभी जिलों के साथ गरियाबंद जिले में भी पहले चरण के दौरान 50 गौठान तैयार की जा रही है, गौठानों को लेकर ग्रामीणों का दावा है कि इससे पशुधन को तो बढावा मिलेगा ही इसके साथ ही फसलों के लिए जैविक खाद आसानी से उपलब्ध होगा और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

प्रत्येक गौठान का निर्माण 20 लाख की लागत से किया जा रहा है, जिसमें पशुओं के लिए चारा, पानी और बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट और कम्पोस्ट खाद टैंको का भी निर्माण किया गया है, ताकि इससे होने वाली कमाई से समय समय पर पशुओं के लिए चारा और दुसरी जरुरी चीजे खरीदी जा सके, गौठान में गांव का कोई भी किसान अपने पशुओं को भेज सकता है, पशुओं का ख्याल रखने वाले चरवाहों के लिए भी गौठान में स्पेशल व्यवस्थाएं की जा रही है, गौठान का कामकाज महिला समूहों को सौंपा गया है।

सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कितना सफल होगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर फिलहाल सरकार के इस प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्सुकता जरुर देखने को मिल रही है।