Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, 3 साल में 3.16 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा

image

Jul 16, 2019

ओम शर्मा : छत्तीसगढ़ में कुत्तों के काटने का मामला भयावह हो गया है। 3 सालों में 3.16 लाख लोगों को कुत्ते ने काटा है। प्रदेश के सरकारी अस्पताल के आंकड़ों में हर साल एक लाख से ज्यादा लोगों को कुत्ते के काटने के मामले दर्ज होते है।

सबसे ज्यादा बिलासपुर में 3 साल में 110925 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रायपुर में 23669 मामले दर्ज हुए हैं। तीसरे नंबर पर बस्तर में 20916 कुत्ते के काटने के मामले सामने आये हैं। बड़ी बात यह है कि यह खुद सरकार के आंकड़े हैं। इसमें निजी अस्पतालों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। वहीं महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि पेटा एक्ट के तहत इन कुत्तों को मार नहीं सकते ऐसे में हम करें क्या। वहीं बीजेपी का कहना है कि राजनीतिक सोच से ऊपर इसके लिए गंभीर प्लानिंग की जरूरत है।