Loading...
अभी-अभी:

सीएम भूपेश बघेल दो​ दिवसीय बस्तर दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

image

Aug 16, 2019

आशुतोष तिवारी : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे हुए हैं। प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दंतेवाड़ा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर के कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए।

उद्यान का करेंगे भूमि पूजन
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां शहर के सीरासार भवन में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले अमृत योजना के तहत 65 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही अमृत योजना के तहत ही शहर के तीन अलग-अलग जगहों में बनने वाले उद्यान का भूमि पूजन करेंगे।

प्लांट में पूरे शहर के नालियों का गंदा पानी होगा इक्ट्ठा
निगम के महापौर जतिन जयसवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत 65 करोड़ की लागत से बाली कोंटा में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पूरे शहर के नालियों का गंदा पानी एकत्रित होगा जहां उसे फिल्टर कर नदी में पानी छोड़ा जाएगा ताकि नदी में पानी की मात्रा हमेशा रहने के साथ लोगों को शुद्ध पानी हमेशा मिल सके।

नदी को दूषित होने से बचाने के लिए लगाया प्लांट 
दरअसल वर्तमान में शहर के नालियों का गंदा पानी सीधे नदी में जाकर समाहित होता है। जिसे देखते हुए नदी को दूषित होने से बचाने के लिए स्टेटमेंट प्लांट को लगाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन व लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होना है इधर आज शाम को सीरासार भवन में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास भूमि पूजन व लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री कल 17 अगस्त को चित्रकूट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक में और चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही आदिवासी ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा वितरण करने के साथ ही सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे साथ ही दोनों ब्लॉक को मिलाकर 100 करोड़ से अधिक विभिन्न विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।