Loading...
अभी-अभी:

नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में घमासान जारी, कांग्रेस पार्टी ने वार्ड़ो में किया समितियों का गठन

image

Nov 23, 2019

मनोज अम्बास्था : नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने इस बार स्वच्छ छवि के ईमानदार उम्मीदवारों का चयन करने का दावा किया है। इस काम में दोनों दल के नेताओं को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। इस बार जहां कांग्रेस पार्टी ने वार्डों में समितियों का गठन करना शुरू कर दिया है,वहीं भाजपा ने भी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

वार्ड के कार्यकर्ताओं को दे रहे अहमियत
दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार के चयन में वार्ड के कार्यकर्ताओं को अहमियत देनी तो शुरू कर दी है। लेकिन वार्डो में साफ सफाई,बिजली, पानी की समस्या यथावत बनी रहने से अच्छी छवि का मापदंड भी बेकार साबित हो रहा है।

4 नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा 
जशपुर जिले की मात्र एक नगरीय निकाय पर भाजपा का कब्जा था शेष सभी 4 नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा रहने से हर जगह नागरिकों में अपनी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इस वजह नगरी निकाय के चुनाव में अच्छी छवि की बात पर कोई भी भरोसा करने के मूड़ में नहीं दिख रहे हैं।