Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः समय से पहले प्रसव में जन्मे तीनों बच्चों की हुई मौत, 102 वाहन में हुआ प्रसव

image

Jun 11, 2019

मनोज यादव- पाली ब्लॉक के ग्राम सिरली बोईदा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। प्रसव पीड़ा उठने पर डायल 102 के कर्मि महिला रामकुमारी पटेल को लेकर पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, लेकिन वाहन में ही महिला का प्रसव हो गया और उसने तीन बच्चों को जन्म दिया। हालांकि समय से पहले प्रसव होने के कारण तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां स्वास्थ्य बताई जा रही है। पाली ब्लॉक के ग्राम सिरली बोईदा में रहने वाली रामकुमारी पटेल मां बनने के सुख से वंचित हो गई। समय से पूर्व प्रसव होने के कारण उसके तीन बच्चों ने दुनिया देखने से पहले ही रुख्सत हो गए।

पांच माह के गर्भ से जन्मे थे बच्चे

दरअसल रामकुमारी पटले पांच माह के गर्भ से थी। अचानक प्रसव पीड़ा उठने से परिजनों ने डायल 102 को फोन किया। मौके पर पहुंचे डायल 102 के कर्मियों ने रामकुमार को लेकर पाली के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। इस दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी। यही वजह है कि डायल 102 के कर्मियों ने उतरदा के प्राथमिक स्वास्थ्य में महिला का प्रसव कराना चाहा, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उसे रिफर कर दिया। डायल 102 के कर्मचारी जब तक पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते उससे पहले ही रामकुमारी ने वाहन में तीन बच्चों को जन्म दे दिया। तीन बच्चों में दो लड़की और एक लड़का था, लेकिन समय पूर्व प्रसव होने के कारण तीनों की मौत हो गई। हालांकि मां को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रसुता रामकुमारी पटेल पहली बार मां बनने वाली थी लेकिन निर्धारित समय से पहले व प्रसव होने के कारण वह इस सुख से वंचित हो गई। हालांकि वाहन में तीन बच्चों को जन्म देने के बाद रामकुमारी की सेहत भी बिगड़ गई थी। लेकिन अस्पताल में उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई। फिलहाल रामकुमारी की सेहत खतरे से बाहर है।