Loading...
अभी-अभी:

जिले की महिलाओं की मांग, राजनीतिक पार्टियों से महिलाओं को बनाएं प्रत्याशी

image

Oct 19, 2018

गरियाबंद जिला देश के उन गिने चुने जिलों में शामिल है जहॉ लिंगानुपात और मतदाता संख्या में महिलाओं का पलडा भारी है, जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और अब इसी को आधार बनाकर जिले की महिलाओं ने राजनीतिक पार्टियों से महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

वैसे तो देशभर में बहुत कम जिले ही ऐसे है जहॉ पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा हो, गरियाबंद जिला उन गिने चुने जिलों में से एक है जहॉ लिंगानुपात और मतदाता प्रतिशत में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, सबसे अहम बात ये है कि जिले में राजिम और बिन्द्रानवागढ दो विधानसभा है और दोनों विधानसभा में ही महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है,यदि हम जिला निर्वाचन द्वारा जारी आंकडो की बात करे तो जिले में कुल 4,12,060 मतदाता है,इसमें यदि पुरुष मतदाताओं की बात की जाये तो दोनो विधानसभा में कुल 2,04,446 पुरुष मतदाता है वही महिलाओं मतदाताओं की बात की जाये तो इनकी संख्या 2,07,614 है, यानि जिले में पुरुषों की तुलना में 3168 महिला मतदाता ज्यादा है, इसी प्रकार यदि हम दोनो विधानसभा का अलग अलग आंकडा देखे तो राजिम विधानसभा में पुरुषो की संख्या 1,03,348 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,04,466 है, इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ विधानसभा में पुरुषों की संख्या 1,01,098 है जबकि महिला वोटरों की संख्या 1,03,148 है, इसी को आधार बताते हुए जिले में राजनीति से जुडी महिलाओं ने अपनी पार्टियों से महिलाओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की है, यही नही इन महिलाओं ने महिला प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया है।

जिले की महिलाओं की ये मांग राजनीतिक पार्टियां कितनी गंभीरता से लेती है यो तो टिकट वितरण के बाद जल्द सामने आ ही जायेगा, मगर फिलहाल आधी से ज्यादा आबादी की आवाज बुलंद है और राजनीतिक पार्टियों को सोचने पर मजबूर जरुर कर रही है।