Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग : सिलेंडर के लिए भटक रहे भारत गैस के कनेक्शनधारी..

image

Sep 24, 2019

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कार्यकाल में घरेलू महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखकर उज्ज्वला योजना शुरू की थी। जिसे प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कहा जा रहा था पर अब उनकी यह योजना विफल होती नजर आ रही है। भारत गैस के कनेक्शनधारियों को अब सिलेंडर के लिए भटकना पड़ रहा है। दुर्ग जिले में भी आये दिन गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

15 दिनों से आपूर्ति ठप्प पड़ी..
उज्ज्वला योजना जिसे प्रधानमंत्री ने महिलाओं को समर्पित कर कहा था कि जब माता बहने अपने घरों में चूल्हा फूंक कर खाना बनाती है तो फेफड़ों में भरने वाले धुंए से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए उज्ज्वला योजना के तहत उन सभी गरीब तबके के लोगों को कनेक्शन बांटा गया था पर अब इनके सामने गैस नही मिलने से चूल्हा जलाने की नौबत आ रही है। 
दुर्ग जिले में भारत गैस की 10 एजेंसी है। जिनमें 70 हजार कनेक्शन की आपूर्ति होती है पर पिछले 15 दिनों से आपूर्ति ठप्प पड़ने से उपभोक्ताओं की सुबह से लंबी कतारे लगी रहती है बावजूद उनके गैस की रिफिलिंग नही हो पा रही है। स्थितियां यह निर्मित हो गयी है कि उन्हें मजबूरी में चूल्हा जलाना पड़ रहा है पर चूल्हे के लिए लकड़ी और मिट्टी तेल भी बमुश्किल उपलब्ध है। ऐसे में अपने परिवार के लिये 2वक्त का खाना बनाना उनके लिए समस्या बनी हुई है। 

कंपनी को भेजा नोटिस
महिलाओं का कहना है कि इस बात की शिकायत अपने जनप्रतिनिधियों से भी किया जाएगा और उससे भी हल नहीं निकला तो भारत गैस एजेंसी के हेड क्वार्टर का घेराव किया जायेगा। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी का इस बारे में कहना था कि बीते कुछ दिनों से सप्लाई की दिक्कतों के बारे में जानकारी आई है जिस पर उन्होंने कंपनी को नोटिस दिया है वही जो स्थितियां है उसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाएगा।