Jan 31, 2020
शशिकांत डिक्सेना : राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया है। कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान जारी है, जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
गौरतलब है कि, कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हो गया है। दूसरे चरण में जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान जारी है। ग्रामीण सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने उत्सुक नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखकर लगता है कि पंच सरपंच बनाने को लेकर ग्रामीण मतदाता कोई भूल नहीं करना चाहते हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इतंजामात
वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोड़ी उपरोड़ा के 109 ग्राम पंचायतों में 286 पोलिंग बूथ के जरिए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। 28 जनवरी को पहले चरण के चुनाव में कोरबा और करतला ब्लॉक में मतदान हुआ था, यहां मतदान का प्रतिशत 76% रहा, उम्मीद की जा रही है कि, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मतदाता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।