Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में फर्जी नियुक्तियों पर आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

image

Jun 11, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में फर्जी नियुक्तियों का मामला सामने आया है, आरटीआई के तहत पूरे मामले का खुलासा हुआ है। मामले में सबसे अहम बात ये है कि जांच में नियुक्तियां फर्जी पाये जाने के 5 महीने बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ना तो उन्हें निरस्त किया गया और ना ही नियुक्तियां करने वालो पर कोई कार्यवाही की गयी है।

मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा है, जिला शिक्षा विभाग द्वारा तीन अनुकम्पा नियुक्तियां की गयी थी जो रायपुर आयुक्त की जांच में फर्जी साबित हुयी है, जॉच के बाद आयुक्त ने 9 जनवरी को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर नियुक्तियां निरस्त करने और दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे। मगर इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी ना तो अबतक भर्तियां निरस्त हुई और ना ही दोषियों पर कार्यवाही हुए, अब तो जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में मीडिया से बात करना भी मना कर दिया है, वही भर्ती के योग्य उम्मीदवार मामले में कार्यवाही नही होने से खासे नाराज है।