Loading...
अभी-अभी:

सूखी नदियां हुई लबालब, डेम से छोड़ा पानी, फिर से शहर वासियों की बुझेगी प्यास

image

Jun 11, 2019

दिलीप साहू : बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी समूह जल प्रदाय योजना जल आवर्धन योजना संचालित है, जिसके लिए 200 करोड़ के प्रोजेक्ट बनाकर संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बेमेतरा जिले के 152 गांव को मीठा पानी दिया जा रहा है, मगर जिस एनीकट से पूरी योजना संचालित हो रही थी उस एनीकट में पानी खत्म हो गया था जिसके बाद से विभागों में खलबली मच गई थी और शहरवासियों को पानी के लिए जूझना पड़ा रहा था। 

मीडिया में खबर आने के बाद से जैसे प्रशासन में खलबली मची और कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण किया और दुर्ग में बने स्टॉप डेम में पानी छोड़ने उच्च कार्यालय को कहा गया,जिसके बाद से अब एनीकट में फिर से पानी आ गया है और एनीकट लबालब हो गया है और योजना फिर से बेहतर तरीके से संचालित हो रह है।