Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद जिले में आधारकार्ड बनवाना हुआ मुश्किल, लोगों को हो रही भारी परेशानी

image

Jul 24, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : आधारकार्ड को फिलहाल पूरे देश में सबसे शसक्त आईडी प्रूफ माना जा रहा है, सरकार देश के सभी नागरिकों को अपना आधारकार्ड जल्द से जल्द बनवाने की अपील भी कर रही है, मगर गरियाबंद जिले में आधारकार्ड बनवाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देवभोग विकासखंड की 54 पंचायतों में आधारकार्ड बनाने की जिम्मेदारी
अपने दुधमुँहे बच्चों को लेकर लोक सेवा केंद्र के बाहर घण्टों लाइन में खड़ी ये महिलाएं गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड की है, जो अपने बच्चों का आधारकार्ड बनवाने की बारी का इंतजार कर रही है, देवभोग विकासखंड की 54 पंचायतों में आधारकार्ड बनाने की जिम्मेदारी दो लोक सेवा केंद्रों को मिली है, लोक सेवा केंद्र कम और हितग्राही ज्यादा होने के कारण यहां आधारकार्ड बनवाना लोगो के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, लोगो को खाना पीना छोडकर रतजगा करना पड रहा है, हालात इतने खराब हो गये कि लाइन में खडे लोगो की हालात देखकर समाजसेवियों द्वारा लोगो के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था करनी पडी।

15 हजार से ज्यादा आधारकार्ड बनाये जाने हैं...
सरकारी आंकड़ों की बात करे तो फिलहाल देवभोग क्षेत्र में 15 हजार से ज्यादा आधारकार्ड बनाये जाने है, राशनकार्ड में आधारकार्ड की अनिवार्यता किये जाने से लोग बड़ी संख्या में अपना आधारकार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों में पहुंच रहे है, जबकि क्षेत्र में संचालित दोनो लोक सेवा केंद्रों में प्रतिदिन महज 200 आधारकार्ड ही बन पा रहे है।

लोक सेवा केंद्रों की कमी 
क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी वस्तुस्थिति से पूरी तरह अवगत है, और लोक सेवा केंद्रों की कमी की बात भी स्वीकार कर रहे है। अधिकारी भी मानते है कि दो लोक सेवा केंद्रों के भरोसे पूरे क्षेत्र के आधारकार्ड समय पर बनाया जाना संभव नही है। हालांकि अधिकारियों ने जल्द ही कुछ और लोक सेवा केंद्रों को हैदराबाद से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है।