Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद के दादरगांव में अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता, जहां जीतने पर मिलेगा कुछ ऐसा इनाम...

image

Sep 16, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : प्रतियोगिता जीतो और इनाम में बकरा, मुर्गा, मछली, अण्डे पाओ...जी हां गरियाबंद में कुछ ऐसे ही इनाम वाली एक प्रतियोगिता इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुयी है, आखिर क्या है ये प्रतियोगिता और कौन जीत सकता है बकरा, मुर्गा, मछली और अण्डे का इनाम।

खिलाडियों को मिलेगा ऐसा इनाम
यदि आपको फ्री में बकरा, मुर्गा, मछली और अण्डे चाहिए तो आप आज ही गरियाबंद जिले के दादरगांव चले आइये, यहां आपको बस एक कबड्डी प्रतियोगिता जीतनी है और यदि आप जीत गये तो ये सब आपको फ्री में मिल जायेगा, क्योंकि यहां आयोजकों ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को कुछ इसी तरह के इनाम देने की घोषणा कर रखी है, दो दिवसीय ये प्रतियोगिता कल 15 सितंबर से शुरु हो गयी है और आज शाम को इसका फाइनल होना है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आयी दर्जनों टीमें यहां अपना दमखम दिखा रही है। पहली बार इस तरह के इनामों की घोषणा करने के बाद चर्चा में आयी आय़ोजन समीति के मुताबिक नगद ईनाम की बजाय ऐसे इनामों की घोषणा करने से उनकी प्रतियोगिता में ज्यादा टीमें भाग लेने पहुंच रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रतियोगिता की जानकारी
ऐसा नही है कि आयोजन समीति को ऐसे इनाम रखने के कारण विरोध का सामना ना करना पडा हो, बल्कि जैसे ही सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता की जानकारी वायरल हुयी तो सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक अमितेष शुक्ल ने मुख्य अतिथि से अपना नाम वापिस ले लिया, यही नही विधायक ने आयोजन समीति पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप भी मढ दिया।

राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बनी प्रतियोगिता
अजीबोगरीब इनाम की घोषणा करने से आयोजन समीति प्रतियोगिता को सफल बनाने में कितनी कामयाब होगी ये तो प्रतियोगिता के समापन होने के बाद ही पता चलेगा, मगर फिलहाल ये प्रतियोगिता गरियाबंद में आम लोगो की जुबान से लेकर राजनीतिक गलियारों तक जरुर चर्चा का विषय बनी हुयी है।