Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में अवैध क्लीनिकों की बाढ़, जांच टीम ने 5 क्लीनिकों को किया सील

image

Oct 16, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में अवैध क्लीनिकों की बाढ आ गयी है, डॉक्टरी की एबीसीडी भी नहीं जानने वाले झोलाछाप डॉक्टर लोगों का ईलाज कर रहे हैं। इसका खुलासा कल उस समय हुआ जब कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम ने जिला मुख्यालय में संचालित क्लीनिकों की जांच पडताल की, जांच में एक ऐसा डॉक्टर मिला जो बीए का छात्र होते हुए फोन पर रायपुर के डॉक्टरों से दवाई पूछकर मरीजों को दे रहा था, ऐसा ही एक 10 बिस्तर का अस्पताल भी मिला जिसमें ना तो कोई डिग्रीधारी डॉक्टर मौजूद था और ना ही अस्पताल का कोई पंजीयन था।

ऐसे ही बिना प्रमाणपत्र के संचालित होने वाला एक पैथोलॉजी लैब भी मिला, जॉच टीम ने कल दिनभर जिला मुख्यालय में क्लीनिकों की छानबीन की और 5 ऐसे क्लीनिकों को सील किया जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे। वहीं कार्यवाही से अवैध क्लीनिक चलाने वालों में हडकंप मचा हुआ है। ज्यादातर डर के मारे अपना क्लीनिक बंद करके रफूचक्कर हो गये, हालांकि जांच टीम ने सभी को नोटिस देकर उपस्थित होने के निर्देश जारी किये है।