Loading...
अभी-अभी:

बालको के सूने मकान में चोरों का धावा, नकदी रकम सहित सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी

image

Oct 16, 2019

मनोज यादव : पुलिस की सक्रियता के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बालको थाना क्षेत्र के शंकर नगर ईलाके में सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली है। परिवार किसी काम से सुमेधा गया हुआ था जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। लोगों की मानें तो क्षेत्र में गांजा और शराब का अवैध कारोबार चरम पर हैं जिसके कारण असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है।

चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं..
बता दें कि, जिले में चोरी की घटनाएं रुकने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। चोर पुलिस के सामने चुनौती पेश करते हुए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने में नाकाम साबित हो रही है। बालको थाना क्षेत्र के शंकर नगर में हुई चोरी की घटना से एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। घर में रहने वाला परिवार 13 अक्टूबर को किसी काम से अपने गांव सुमेधा गया हुआ था। सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। 

सोने चांदी के गहने सहित नकदी रकम की चोरी
14 अक्टूबर की सुबह जब वह लौटे तब घर का ताला टूटा हुआ था और सोने चांदी के गहने सहित नकदी रकम की चोरी हो चुकी थी। चोरी की घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि घर में रहने वाली सीता देवी बेटी के विवाह के लिए गहनों को रखी थी। महिला ने बस्ती के ही दो युवकों पर चोरी करने की शंका जताई है। उसका कहना है,कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर उनसे विवाद हुआ था और उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी थी।

गांजा और शराब की अवैध बिक्री चरम पर 
शंकर नगर में रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया है,कि बस्ती में गांजा और शराब की अवैध बिक्री चरम पर है। महिला कमांडो के माध्यम से कई बार पुलिस और आबकारी विभाग तक शिकायत पहुंचाई गई हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। क्षेत्र की महिला कमांडो ने नशे के अवैध कारोबारियों की सांठ-गांठ आबकारी विभाग से होने का आरोप लगाया है। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी में जुट गई है। अब आरोपी पुलिस की पकड़ में कब तक आते हैं यह देखने वाली बात होगी।