Loading...
अभी-अभी:

घरघोड़ा में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आगाज, मैच की लाईव कमेंट्री से लोग हो रहे मंत्रमुग्ध

image

Jun 4, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : घरघोड़ा के उरांव पारा में घरघोड़ा प्रीमियर लीग 2019 रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बेट बाल स्टम्प की पूजा अर्चना श्रीफल फोड़कर कर टॉस किया गया। घरघोड़ा विरुद्ध लैलूंगा के मध्य प्रथम मैच खेला गया। घरघोड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाएं जिसका पीछा करते हुए लैलूंगा ने 90 रन मात्र बनाये। इस वर्ष 40 टीम भाग लिए है। घरघोड़ा अंचल के युवाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून है।

1अप्रैल से 31 मई तक दो माह का ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी द्वारा  प्रशिक्षण शिविर औयोजित किया गया था।अम्बेडकर मैदान दूधिया रौशनी में सैकड़ो दर्शक प्रोत्साहक की भीड़ उमड़ रही है।प्रतिदिन रात्रि  8 बजे से 3 बजे तक चार मैच खेली जा रही है। प्रथम पुरस्कार ₹21000 एवं कप द्वितीय पुरस्कार ₹11000 एवं कप ,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं  प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं अन्य आकर्षक पुरुस्कार के साथ दर्शकों हेतु बेस्ट दर्शक को चांदी का सिक्का दिया जाएगा।उरांव पारा खेल समिति द्वारा डीजे साउंड के साथ शेरो शायरी से कॉमेंटेटर द्वारा हर मैच का लाईव रोमांचक कमेंट्री से खिलाडी दर्शक लोग मन्त्रमुग्ध हो रहे हैं।