Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुर : ​अध्यक्ष ने ग्रामीण अंचलो में स्वास्थ शिविर लगाने के दिए निर्देश

image

Jun 30, 2019

आशुतोष तिवारी : जगदलपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण की आज दूसरी बैठक संपन्न हुई, स्थानीय विधायक के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बस्तर संभाग में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा करने के साथ बस्तर में तेजी से बढ़ते जापानी बुखार के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अलर्ट रहने के साथ अस्पतालों और स्वास्थ केन्द्रो में पर्याप्त सुविधा रखने दिशा निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को दिये गये। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलो में लगातार स्वास्थ शिविर लगाकर ग्रामीणों के जांच के निर्देश अध्यक्ष ने दिये। 

बस्तर के चहुंमुखी विकास के लिए लिए जाएंगे निर्णय
लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में संभाग के ग्रामीण अंचलो में मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के साथ स्वीकृत कार्यो को जल्द ही पूरा करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को अध्यक्ष ने दिये। प्राधिकऱण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को स्वास्थ, शिक्षा और ग्रामीण के मूलभूत सुविधा पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिये गये, अगली बैठक में बस्तर के चहुंमुखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। इसके अलावा अब साल में 4 बार प्राधिकरण की बैठक हो इस पर भी सहमति बनाई गई है। 

जापानी बुखार से बढ़ रही मरीजों की संख्या
इसके अलावा अध्यक्ष ने कहा कि जापानी बुखार से बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग को अलर्ट रहने के साथ ग्रामीणों को ईलाज के लिए पर्याप्त सुविधा देने के आदेश दिये गये है। वही सांसद दीपक बैज ने कहा है कि इस बैठक में शासन स्तर के साथ साथ स्थानीय स्तर पर कुछ विकास कार्यो पर चर्चा की गई है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा बस्तर प्राधिकरण के पैसे को बाहर उपयोग किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा और विकास कार्यो में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के सारे पैसे बस्तर के विकास पर ही खर्च किये जाने के दिशा निर्देश अधिकारियो को देने की बात दीपक बैज ने कही।