Loading...
अभी-अभी:

रायपुर खनिज विभाग की ​कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन में लगे 1 जेसीबी, 10 हाईवा और 3 ट्रैक्टर जब्त

image

Nov 4, 2019

टुकेश्वर लोधी : रायपुर कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन के आदेश पर रायपुर खनिज विभाग द्वारा रविवार को दिनभर आरंग अंचल में कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लगे 1 जेसीबी, 10 हाईवा और 3 ट्रैक्टर को जब्त किया है। सभी गाड़ियों को आरंग थाना परिसर में खड़ा किया गया है। जानकारी मिली है कि आरंग के कुरूद और कुटेला रेत घाट से एक जेसीबी, 8 हाईवा जब्त किया गया है।

खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई
इसके अलावा महासमुंद क्षेत्र से अवैध रेत लेकर आ रही दो हाईवा और तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर सभी के विरुद्ध खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। रेत माफिया ने नया तरीका अपनाते हुए रेत घाटों से ट्रैक्टर में रेत लोड करके गांव की खाली जमीन पर रेत एकत्र करते हैं। उसके बाद यहां से हाइवा में भरकर अवैध परिवहन किया जाता है।

महानदी में अवैध रेत खनन
बता दें कि आरंग क्षेत्र के पारागांव,राटाकाट, कुरूद,कुटेला, करमंदी,कागदेही और चरौदा रेतघाट में महानदी में अवैध रेत खनन अब भी चल रहा है।शासन ने नई खनिज नीति बनाकर रेतघाटों को टेंडर में देने का नियम बनाता है,लेकिन खनिज माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये सिर्फ दिखावे के लिए टेंडर प्रक्रिया कर रायल्टी जारी की गई है।