Loading...
अभी-अभी:

हरदाः सहकारी बैंक ने ऋण की वसूली के लिए छेड़ा अभियान, चौराहे पर माइक से किया नामों का अनाउंसमेंट

image

Nov 4, 2019

संदेश पारे - हरदा जिला सहकारी बैंक ने आकृषि ऋण की वसूली के लिए अभियान चलाया है। इसमें बकायेदारों के नामों का अनाउंसमेंट ऑटो में माइक बांधकर पूरे शहर में किया जा रहा है।जिला सहकारी बैंक मर्यादित होशंगाबाद की हरदा शाखा में कालातीत आकृषि ऋण 197 बकायेदारों पर करीब 17 करोड़ रुपए बकाया है। जिसको लेकर बैंक द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए, बावजूद इसके बकायेदारों ने बैंक को पैसे नहीं चुकाए हैं। अब बैंक ने इसकी वसूली के लिए अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत इन बकायेदारों के नाम की उद्घोषणा शहर के चौराहों पर ऑटो पर माइक बांधकर की जा रही है।

197 बकायेदारों की लिस्ट में अधिकतर नाम कई रसूखदार नेताओं के

इन बकायेदारों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेता शामिल हैं तथा शहर के कई रसूखदार लोगों के नाम भी शामिल है। इस विषय में बैंक मैनेजर का कहना है कि वर्षों से इन बकायेदारों पर कर्ज़ चला आ रहा है जो ब्याज के साथ लाखों रुपए में बदल गया है। बार-बार रिमाइंडर करने के बाद भी इन लोगों द्वारा लोन नहीं चुकाया गया। जिसके कारण बैंक को यह कदम उठाना पड़ा। वहीं हरदा के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता डॉक्टर आरके दोगने ने कहा कि बैंक द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, वह बिल्कुल सही है, क्योंकि यदि यह पैसा बैंक के पास आ जाता है तो उससे किसानों का हित होगा। उनके मुताबिक इस 197 बकायेदारों की लिस्ट में अधिकतर नाम कई रसूखदार नेताओं के हैं, जिन्होंने पैसा लेकर चुकाना तक उचित नहीं समझा।