Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुर के कलेक्ट्रेट में बस्तर दशहरा पर्व समिति की बैठक सम्पन्न

image

Sep 17, 2018

आशुतोष तिवारी : जगदलपुर के कलेक्ट्रेट में बस्तर दशहरा पर्व समिति की बैठक सम्पन्न हुई, बस्तर सासंद दिनेश कश्यप के अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे मांझी चालकी मेम्बरीन समेत समाज के सभी प्रमुख लोगो ने शिरकत की, इस बैठक मे पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए बजट सबंधी चर्चा की गई। साथ ही बस्तर सासंद ने पर्यटको को बढावा देने के लिए प्रशासन और अन्य सभी स्तर मे हर संभव प्रयास करने की बात कही।

कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हाल मे आयोजित इस बैठक मे उपस्थित रहे विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामीण अंचलो से पंहुचे मांझी चालकियो ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखी,झाडउमर गांव से पंहुचे मांझी पदमनाथ ने बताया कि दशहरा से पूर्व रथ निर्माण के लिए करीब 100 की संख्या मे पंहुचने वाले ग्रामीणो को प्रशासन द्वारा ठहरने की व्यवस्था तो कर दी जाती है, लेकिन उन्हे कम राशन देने की वजह से कई दिक्कतो का सामना करना पडता है, हर बार भरपेट भोजन नही मिल पाने की वजह से ग्रामीणो को हताश होना पडता है, प्रशासन द्वारा बजट कम होने की बात कहते हुए उनकी मांगो को अनदेखी कर दिया जाता है, मांझी ने कहा कि हांलाकि इस बार मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय मे 500 रू. की बढोतरी करने की घोषणा की है लेकिन बजट मे बढोतरी नही होने की वजह से उन्हे कई परेशानियो का सामना करना पडता है।

दशहरा पर्व समिति के अध्यक्ष व बस्तर सांसद ने बताया कि इस पर्व को मनाने  हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रू. की राशि तो दी जाती है लेकिन इस पर्व की बजट अधिक होने की वजह से यह राशि काफी नही होती। हांलाकि बस्तर सांसद ने इस बार सीएसआर मद की कुछ राशि भी पर्व के बजट मे शामिल करने की बात कही है।

पिछले दो वर्षो की बात कहें तो दशहरा समिति पर विभीन्न आयोजनो के चलते करीब 20 लाख रू.का बकाया है, जिसके भुगतान को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नही लिया जा सका है। वही इस वर्ष भी दशहरा को धूमधाम से मनाने की बात भले ही दशहरा समिति कहे, लेकिन अब तक राशि के अभाव से ग्रसित दशहरा समिति उधार मे ही काम चलाने को मजबूर है।