Loading...
अभी-अभी:

शहीद सम्मान में सांसद ने निकाली पदयात्रा, दमोह के वीर शहीदों का किया सम्मान

image

Sep 17, 2018

विजय श्रीवास्तव : अमर शहीदों के पावन स्मरण और स्वच्छता अभियान के साथ दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ जिले के ग्राम जेरठ से किया, इस 18 लंबी पदयात्रा में हजारों राष्ट्रभक्त शामिल रहे।

स्वतंत्रता संग्राम की लडाई में दमोह का नाम भी शामिल रहा है यहां से कई वीर सपूत अंग्रेजों से लडते लडते वीर गति को प्राप्त हुये है, इसी कडी में ग्राम जेरठ के शहीद हीरालाल लोधी, हिन्दुपुर लोधी, देवकरण लोधी को लोग आज भी याद करते हैं वहीं सूबेदार रघुनाथ राव करमरकर, रामचन्द्र राव करमरकर, पंडित अजब दास तिवारी सहित उनके परिवार के 13 लोगों तथा दुध मुंहे बच्चे सहित 59 लोगों को नरसिंहगढ के फंसिया नाले के समीप नीम के पेड पर आज के दिन 17 सितम्बर को फांसी पर लटका दिया गया था। 

इन वीर शहीदों को श्रृद्धांजली देते हुये दमोह सांसद प्रहलाद पटैल ने एक पदयात्रा ग्राम जेरठ से निकाली और 18 किमी पैदल चलकर ग्राम नरसिंहगढ पर उस स्थान पर पहुंचे जहां 59 लोगों को फिरंगियों ने फांसी पर लटका दिया था। इस स्थान पर सांसद पटैल ने सभी शहीदों को नमन कर उन्हें श्रृद्धांजली दी। साथ ही आयोजित हुये कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने अपनी जान देकर हमें आजाद कराया था हमें यह नहीं भूलना चाहिये।