Loading...
अभी-अभी:

कांकेर में प्राथमिक शाला भवन जर्जर, ग्रामीणों ने स्कूल के सामने ही बना दी लकड़ी की झोपड़ी

image

Jul 26, 2019

सुशील सलाम : कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मानकोट में प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित करने से हादसे का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने कई बार नए स्कूल भवन निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक नए स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका। बच्चों पर मंडराते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने स्कूल के सामने ही कक्षा लगाने के लिए लकड़ी की झोपड़ी तैयार किये हैं, जहां बैठकर बच्चे पढ़ाई करते है। मामला अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अर्रा के आश्रित ग्राम मानकोट का प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है। गांव के रामसाय ने बताया कि प्राथमिक शाला में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित हैं, जिसमें 35 बच्चे अध्ययनरत हैं। कई बार नए स्कूल भवन की मांग की गई है, लेकिन अब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो सका है। 

जर्जर भवन में हादसे की आशंका को देखते हुए ही ग्रामीणों ने लकड़ी की एक झोपड़ी तैयार किये है। जिसमें सभी कक्षाएं तीन साल से संचालित हो रही है ।