Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : नर्सिंग छात्र संगठनो ने फूलबाग पर भीख मांगकर​ किया विरोध प्रदर्शन

image

Jul 26, 2019

विनोद शर्मा : प्रदेश के नर्सिंग छात्र संगठनो ने आज नर्सिंग छात्रों के साथ फूलबाग पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। नर्सिग छात्र 5 दिन से  हड़ताल पर है। आंदोलनकारी नर्सिंग छात्र- छात्राओं का कहना है कि वो अपनी मांगो को लेकर सरकार से भीख मांग रहे है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं की गई।

बता दें कि यही कारण है कि आज उन्होंने सड़को पर उतरकर आम लोगों से भीख मांगी शायद इससे सरकार जाग जाये। दरअसल इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने ग्वालियर चंबल अचंल के 72 काॅलेजों की मान्यता रदद कर दी है, जिसके बाद उन काॅलेज के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसीलिये नर्सिंग छात्र संगठन चिकित्सा शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र छात्राओं से साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो उनका अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी रहेगा है। साथ ही आने वाले समय मे वो शहर मे आने वाले मंत्रियो का घेराव करेंगे।