Loading...
अभी-अभी:

भाजपा के डेमेज कंट्रोल पर जीतू पटवारी का तंज, कहा भाजपा का डेमेज अब कंट्रोल होने वाला नहीं है...

image

Jul 26, 2019

दीपिका अग्रवाल : मध्यप्रदेश की राजनीति में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम ने जहाँ एक और सभी को हैरत में डाल दिया है, वहीं अब भाजपा विधायकों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के बाद कांग्रेस नेता कॉन्फिडेंस से भर गए है। पहले सरकार गिरने के आरोपों का खंडन करने में लगे रहने वाले कांग्रेस के मंत्री अब भाजपा के बिखराव का तंज कस रहे है।

भाजपा में हुआ डेमैज
बता दें कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अब भाजपा के डेमेज कंट्रोल पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि भाजपा में इतना डेमेज हो चुका है जो अब कंट्रोल होने वाला नही है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा सदन में प्रदेश सरकार गिराने की बात पर पटवारी का कहना है कि देश जानना चाहता है कौन है 1 नंबर और 2 नंबर के लोग, जो सरकार गिराने और विधायक खरीदने का काम करते है। कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा विधायकों को व्यथित बताते हुए पटवारी ने अन्य भाजपा विधायकों के कांग्रेस से जुड़ने के संकेत दिए है।

भाजपा के कई विधायक देंगे कांग्रेस को समर्थन
पटवारी के मुताबिक भाजपा के कई विधायक समय समय पर हमसे संपर्क कर रहे है, जो आगे कांग्रेस को समर्थन देंगे। भाजपा नेताओं की बयानबाज़ी को लेकर भी मंत्री पटवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की बयानबाजी समृद्ध मध्यप्रदेश में अवरोधक है। वही दूसरी तरफ एक माह से कुलपति की बाँट देख रही देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में हुई कुलपति की नियुक्ति को लेकर उन्होंने राज्यपाल को बधाई दी,और कहा कि देर से ही सही लेकिन कुलपति की नियुक्ति हो गयी, जिसके लिए राज्यपाल को साधुवाद। यूनिवर्सिटी में पहली महिला कुलपति की नियुक्ति पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की और यूनिवर्सिटी को नंबर 1 बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही।