Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में सड़के हुईं जर्जर, आएदिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे ग्रामीण

image

Sep 12, 2019

मनोज यादव : कोरबा रूमगढ़ा से गढ़उपरोड़ा तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। लगभग 2 वर्षों से इस सड़क की दशा ऐसी ही बनी हुई है। परंतु प्रशासन द्वारा इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

मुख्य मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की दशा किसी से छिपी नहीं है एक बार निर्माण कराने के बाद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं रहता है। ऐसा ही हाल इन दिनों रूमगड़ा से अजगर बाहर होते गढ़ उपरोड़ा तक जाने वाले मुख्य मार्ग का है। सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि यहां से गुजर ना राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जिसे लेकर उन्होंने अपनी परेशानियां बताई है।

दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग
गांव के लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ गई हैं। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरा हुआ होता है। जिसकी गहराई का अंदाजा वाहन चालकों को नहीं रहता और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई बार इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घट चुकी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस सड़क की हालत लगभग 2 वर्षों से ऐसी ही खराब है जिसे लेकर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत जर्जर
इसे देखकर आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की क्या दशा है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो इस सड़क की हालत सुधर सकती हैं। देखना होगा कि ग्रामीणों को इन परेशानियों से कब तक जूझना पड़ता है।