Loading...
अभी-अभी:

केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार से नाराज होकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Jul 20, 2019

शैलेश गुप्ता : कोरिया जिला मुख्यालय घड़ी चौक पर केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार से नाराज होकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व विधायक अम्बिका सिंहदेव की मौजूदगी में आंदोलन कर राष्ट्रपति के नाम बैकुण्ठपुर एसडीएम के हाथों ज्ञापन सौंपा गया।

जन सभा को किया संबोधित
बता दें कि बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जन सभा को संबोधित करते हुये अपनीं अपनी बातें बारी बारी रखी।

छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार 
केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र से मिलने वाली राशि व सुविधा उपलब्ध नही करायी जा रही है। ऐसा करके राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। धान को मिलने वाली समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ने जान बूझकर रोका है केंद्र से मिलने वाली अन्य सुविधा जैसे चावल में कटौती केरोसिन में कटौति पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि व देश में लगातार महंगाई आसमान छू रही है। केंद्र सरकार विरुद्ध नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के मार्गदर्शन में यह आंदोलन जारी रहेगा।