Loading...
अभी-अभी:

एसटीएफ की भिंड मुरैना में तीन स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, दुग्ध उत्पादों में मिलावट को लेकर हो रही कार्यवाही

image

Jul 20, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में अगर आप दुग्ध उत्पादों का खान-पान में इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि हो सकता है ये मिलावटी हों। ऐसी ही शिकायतें मिलने पर एसटीएफ ग्वालियर ने भिंड-मुरैना में जिला प्रशासन के सहयोग से तीन स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद बड़ी मात्रा में जहरीला दूध, उससे बने उत्पाद एवं हानिकारक रसायन आदि की सेम्पलिंग कार्यवाही की है और ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई की जानकारी एसटीएफ एसपी ग्वालियर अमित सिंह ने दी। 

खाद्य सामग्री की सेम्पलिंग कराकर जांच के लिए भेजा
मालूम हो कि शुक्रवार को एसटीएफ ग्वालियर ने भिंड-मुरैना में स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से और खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। एसटीएफ ने भिंड जिले के लहार कस्बे में दो फर्म गोपाल चिलिंग सेंटर चिरौली, गिर्राज फ़ूड भीकमपुरा रोड और मुरैना के अम्बाह में वनखण्डेश्वर डेयरी रुपाहटी रोड पर एक साथ कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही के बाद मिलावटखोरों में खलबली मच गई थी। कार्यवाही के दौरान एसटीएफ की टीम को उक्त स्थानों पर प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि यहां मानव जीवन के लिए हानिकारक रसायनों, रिफाइंड, यूरिया एवं अन्य अपद्रव्यों की सहायता से दूध एवं दूध के उत्पादों में अपमिश्रित कर अमानक दूध व उससे उत्पाद बनाया जाना पाया गया। इसके बाद छापामार दल ने उक्त खाद्य सामग्री की सेम्पलिंग कराकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट एसटीएफ को 14 दिन में प्राप्त होगी। 

एसपी के मुताबिक
एसटीएफ एसपी ग्वालियर अमित सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को पूरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीफ थाना भोपाल ने इस मामले में आज गोपाल चिलिंग सेंटर, लहार, जिला भिंड, गिर्राज फ़ूड लहार, जिला भिंड तथा वनखण्डेश्वर डेयरी अंबाह मुरैना के संचालक व अन्य सहयोगियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में धारा 420,272,273, 120 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पुलिस महानिदेशक एसटीएफ ने इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए समस्त एसटीएफ टीम को सराहनीय कार्य करने पर नगद ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।