Loading...
अभी-अभी:

लोरमी में NSS का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, 50 स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा

image

Jan 8, 2020

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी विकासखंड के लछनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। बता दें, इस आवासीय शिविर में राजीव गांधी वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के 50 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया है। 

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन
इस शिविर के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक, बौद्धिक परिचर्चा सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। वहीं शिविर को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर निर्धारण किया गया है। इस थीम पर शिविर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के बारे में युवाओं को जानकारी के साथ ही विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गांव में चलाया सफाई अभियान
वहीं इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन गांव में सफाई अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्र के दो रिटायर्ड फौजी संतोष साहू और सोनसिंह राजपूत द्वारा स्वयंसेवकों में देशभक्ति जगाने प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक डेढ़ घंटे अपने जैसे सैनिक तैयार करने शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि युवाओं के मन में देशप्रेम की भावना जागृत हों और युवा फौज में भर्ती होकर अपना जीवन जनहित व देश सेवा में लगाएं।